3 दिन में 'बागी 3' ने किया 53.83 करोड़ का कलेक्शन, लेकिन नहीं निकल पाई 'तान्हाजी' से आगे

'बागी 3' ने तीन दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। देश में चल रहे कोरोनावायरस के खौफ और परीक्षाओं के दौर के बावजूद फिल्म जबर्दस्त परफॉर्म कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, अहमद खान के निर्देशन में बनी 'बागी 3' ने शुक्रवार को 17.50 करोड़, शनिवार को 16.03 करोड़ रुपए के कलेक्शन के बाद रविवार फिल्म ने 20.30 करोड़ रुपए की कमाई की। तीन दिन का कुल कलेक्शन 53.83 करोड़ हो गया है। 



पहले वीकेंड 'तान्हाजी' से पिछड़ी
पहले दिन की कमाई के मामले में टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 3' अजय देवगन स्टार 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' को पछाड़ते हुए 2020 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई थी। लेकिन वीकेंड के मामले में यह 'तान्हाजी' से पिछड़ गई है। ओम राउत के निर्देशन में बनी अजय देवगन की फिल्म ने पहले वीकेंड 61.75 करोड़ रुपए कमाए थे। 


दोनों फिल्मों का शुरूआती तीन दिन का कलेक्शन






























 बागी 3तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर
शुक्रवार17.50 करोड़ रुपए15.10 करोड़ रुपए
शनिवार16.03 करोड़ रुपए20.57 करोड़ रुपए
रविवार20.30 करोड़ रुपए26.08 करोड़ रुपए
टोटल (पहला वीकेंड)53.83 करोड़ रुपए61.75 करोड़ रुपए

2020 की अब तक की टॉप 5 वीकेंड ओपनर









































रैंकफिल्मरिलीज डेटपहले वीकेंड का कलेक्शन
1तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर10 जनवरी 61.75 करोड़ रुपए
2बागी 36 मार्च53.83 करोड़ रुपए
3स्ट्रीट डांसर 3D24 फरवरी39 करोड़ रुपए
4शुभ मंगल ज्यादा सावधान21 फरवरी 32.66 करोड़ रुपए
5लव आज कल14 फरवरी26 करोड़ रुपए


पहले वीकेंड टाइगर की तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसर


अगर टाइगर श्रॉफ की बात करें तो पहले वीकेंड के कलेक्शन एक मामले में 'बागी 3' उनके करियर की तीसरी हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म बन गई है। टॉप पर 'वॉर' है, जिसने पहले वीकेंड 166.25 करोड़ रुपए कमाए थे। बुधवार (2 अक्टूबर 2019) को रिलीज होने की वजह से 'वॉर' को 5 दिन का वीकेंड मिला था। 


टाइगर की टॉप 5 वीकेंड ओपनर



































रैंकफिल्मपहले वीकेंड का कलेक्शन
1वॉर (2019)166.25 करोड़ रुपए
2बागी 2 (2018)73.10 करोड़ रुपए
3बागी 3 (2020)53.83 करोड़ रुपए
4स्टूडेंट ऑफ दि ईयर 2(2019)38.83 करोड़ रुपए
5बागी (2016)38.58 करोड़ रुपए